INDvAUS: विराट कोहली को स्लेज करने के लिए स्टुअर्ट क्लार्क ने ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों को लगाई फटकार

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बीच हुए विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाड़ी मार्कस स्टोइनस और मैथ्यू वेड को उनके इस व्यहवार को लेकर लताड़ लगाई है। भारतीय टीम की पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने विराट कोहली के रन चुराने को लेकर गलत बताया था, जो नियम के अनुसार सही था। पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने विराट कोहली को सही बताते हुए कहा कि सबसे पहले आप मिसफील्ड को देखेंगे, उसके बाद आप किसी ख़िलाड़ी की चोट की परवाह करेंगे और यही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया। यक़ीनन वह एक रन था। क्या ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यही था कि वह रन था या नहीं। अगर मैं उन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी होता, तो मैं अपने खेल पर ध्यान देता न कि किसी दूसरे ख़िलाड़ी के खेल को देखता। यह एक बचकाना हरकत थी। मैं विराट कोहली को लेकर ज्यादा नहीं कहूँगा लेकिन मुझे लगता है कि कोहली मैदान में किसी से झगड़ा करने से ज्यादा 10 गुना बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। पारी के 33वें ओवर में में विराट कोहली ने मैथ्यू वेड से हुई मिसफील्ड के दौरान एक रन चुरा लिया था। इस बात को लेकर गेंदबाज मार्कस स्टोइनस और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कोहली के प्रति नाराजगी जताई। विराट कोहली और मैथ्यू वेड के बीच हुई इस घटना को लेकर मैदान में मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा “मैं आपकी तरह ड्रेसिंग रूम में जाकर दुःख जता सकता हूँ, मैं यहाँ भी रो सकता हूँ, सबको आपके लिए काफी दुःख हो रहा होगा।” विराट कोहली ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या सोच रहे हो लेकिन मैं अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए मैदान में हूँ और वो कैसे भी आये मैं उन्हें जरुर बनाऊंगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 50 रनों से मेहमान टीम को हरा दिया। विराट कोहली ने 92 रनों की शानदार पारी खेली और कुलदीप यादव के साथ भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंदौर में 24 सितंबर को खेला जायेगा।