INDvAUS: कोलकाता वनडे में विराट कोहली और मैथ्यू वेड के बीच हुई मैदान में तनातनी

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा से स्लेजिंग के लिए चर्चित रहे हैं। दोनों देशों के ख़िलाड़ी हमेशा से ही मैदान में खेल के अलावा मुंह से भी बातचीत करते और खेलते हुए नजर आते हैं। पिछले कुछ दशकों में ऑस्ट्रलियाई ख़िलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों पर स्लेजिंग के मामलों में हावी रहते थे लेकिन यह कहानी अब बिलकुल बदल चुकी है। पिछले कई सालों से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को उन्हीं के अंदाज़ से मैदान में जवाब देती हुई नजर आती है। कुछ ऐसा ही वाक्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भी देखने को मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन अर्धशतकों की बदलौत एक अच्छी शुरुआत की। पारी के 33वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की एक गेंद केदार जाधव से मिस होते हुए विकेटकीपर मैथ्यू वेड से छिटक गई, जिसपर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली मिसफील्ड समझते हुए एक रन के लिए दौड़ पड़े। इस बात को लेकर पहले गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने विराट कोहली के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और उसके बाद मैथ्यू वेड ने ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली से लगातार इस मामले को लेकर बातचीत की। मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस घटना को लेकर कहा “मैं आपकी तरह ड्रेसिंग रूम में जाकर दुःख जता सकता हूँ, मैं यहाँ भी रो सकता हूँ, सबको आपके लिए काफी दुःख हो रहा होगा।” विराट कोहली ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या सोच रहे हो लेकिन मैं अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए मैदान में हूँ और वो कैसे भी आये मैं उन्हें जरुर बनाऊंगा।" दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस तनातनी को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को सही समझते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की ही गलती बताई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस प्रकार के वाक्या एक आम बात है और आगामी 3 वनडे मैचों में भी हमें इस तरह की घटनाएँ देखने को मिल सकती है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। इस जीत के हीरो बल्लेबाजी में विराट कोहली रहे जिन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार रहे। कुलदीप यादव भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले तीसरे ख़िलाड़ी बने। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंदौर में 24 सितंबर को खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor