INDvAUS: हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कमजोर बताया

<p/>

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इस समय भारत के दौरे पर जो ऑस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है उसकी बल्लेबाजी कमजोर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के एक ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि इस समय जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी है वो पुराने समय के ऑस्ट्रेलियाई टीम जितनी मजबूत नहीं है। पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई होती थी, उसकी तुलना में कंगारु टीम का ये बल्लेबाज क्रम बेहद कमजोर है। आपको बता दें इंदौर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ट्वीट किया था कि 'कंगारु टीम करीब 40 रन से पीछे रह गई'। इसके जवाब में हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि ' क्लार्क आपको संन्यास से वापस आकर दोबारा बल्लेबाजी शुरु कर देनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया से अब बेहतरीन बल्लेबाज नहीं आ रहे हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में वो दम नहीं है' । आपको बता दें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय श्रृंखला में अभी तक 3 मैच हार चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि कंगारु टीम परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पा रही है और हाथ लगे मौकों को भुना नहीं पा रही है। इंदौर में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान आरोन फिंच के बेहतरीन शतक की बदौलत एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवरों में 227 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और 50 ओवरों में कंगारु टीम 293 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। श्रृंखला का अगला मैच गुरुवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।