अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि DRS विवाद में उलझे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा। आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'हमने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार मैच देखा, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ झोंका और मैच के दौरान तथा बाद में भावनाएं चरम पर थी। हम दोनों टीमों को अगले सप्ताह रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट में पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इससे पहले मैच रेफरी दोनों कप्तानों को खेल के प्रति उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाएंगे।' याद हो कि दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तकरार छिड़ गई थी, जब कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़कर DRS लेने के लिए स्टाफ से मदद मांगी थी। उमेश यादव की गेंद पर स्मिथ LBW आउट हुए थे और गेंद काफी नीचे रह गई थी। स्मिथ ने अपने जोड़ीदार पीटर हैंड्सकोंब से पहले DRS लेने के बारे में सलाह ली और फिर ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़कर मदद लेने का प्रयास किया। अंपायर नाइजेल लांग ने हस्तक्षेप किया और विराट कोहली भी बीच में आ गए और इस हरकत पर कड़ा विरोध किया। स्मिथ को फिर पवेलियन भेज दिया गया और यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसे भारत ने 75 रन से जीता। यह भी पढ़ें : विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच डीआरएस को लेकर हुई कहासुनी यह मामला यही नहीं थमा बल्कि भारतीय कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधते हुए अस्पष्ट रूप से उन्हें चेतावनी दी कि वह चीटिंग करना बंद करे। भारतीय टीम ने आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के सीईओ ने अपने कप्तान का बचाव करते हुए इन आरोपों को 'अपमानजनक' करार दिया। DRS मामले पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी कड़ी तकरार हुई और खिलाड़ियों के बीच विवाद भी हुए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन ने अपने कप्तान के प्रति समर्थन जाहिर किया है। वहीं भारतीय टीम और बीसीसीआई ने अपने कप्तान का समर्थन किया है और फिर गेंद आईसीसी के पाले में गई, जिसने ऐसा फैसला लेकर दोनों टीमों को शांत करने की कोशिश की है।