INDvAUS: रोहित शर्मा ने दिए पहले एकदिवसीय में अजिंक्य रहाणे के खेलने को लेकर संकेत

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 17 सितंबर से खेला जाना है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक ख़राब खबर सामने आई जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने निजी कारणों से पहले 3 एकदिवसीय मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद हर एक क्रिकेट प्रेमी और प्रेस में यह सवाल बार बार उठाया जा रहा था कि धवन के स्थान पर भारत की तरफ से रोहित शर्मा के लिए कौन सलामी बल्लेबाज का दारोमदार संभालता हुआ नजर आएगा ? भारतीय टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पहले वनडे मैच से पहले अपने जोड़ीदार के बारे में संकेत दिये हैं कि अजिंक्य रहाणे उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने रहाणे को सलामी बल्लेबाज के रूप में भूमिका निभाने को लेकर मीडिया से कहा कि शिखर धवन की कमी टीम को खेलेगी, क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी से ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे लेकिन हमारे पास अतिरिक्त रूप में उनके स्थान पर खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज हैं।अजिंक्य रहाणे के लिए वेस्टइंडीज सीरीज शानदार रही थी और वह इस सीरीज में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' भी रहे। शायद वह शिखर धवन की भूमिका पहले तीन वनडे मैचों में निभाते हुए नजर आयें। भारतीय टीम के उपकप्तान ने रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के संकेत दे दिए हैं। शिखर के बाहर होने के बाद कयास यह लगाये जा रहे थे कि केएल राहुल या रहाणे में से किसी एक ख़िलाड़ी को यह मौका दिया जायेगा लेकिन कप्तान कोहली ने श्रीलंकाई सीरीज से पहले राहुल के बल्लेबाजी क्रम की घोषणा कर दी थी। उन्होंने राहुल को नंबर 4 पर खिलाने की बात कही थी और अब रोहित शर्मा ने भी यह साफ़ संकेत दिये हैं कि उनके साथ पहले मैच में अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज के रूप नजर आ सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला वनडे चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की भरपूर आशंका जताई जा रही है।