चोट के बाद टीम में वापसी की ओर देख रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में भारतीय विराट कोहली ने आखिरकार बयान दे ही दिया। शमी ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 8.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट झटके। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस वार्ता में कहा "हमने उन्हें खेलने भेजा क्योंकि उन्हें 10 से 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते थे।" आगे 28 वर्षीय कोहली ने कहा "मैंने अगले टेस्ट के बारे में होने वाली संभावनाओं पर चयनकर्ताओं से अभी बात नहीं की है।" बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट अनिर्णीत रहा। पिछले कुछ वर्षों से मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में तेज गेंदबाजी की धार साबित हुए हैं। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में विकेट झटकने के अलावा अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी भी की है। 2015 विश्वकप के बाद से वे चोटों से घिरे रहे हैं। उन्होंने घुटने में समस्या के चलते ऑपरेशन भी करवाया और उन्हें महीनों क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इसके बाद वो फिर टीम इंडिया का हिस्सा बने। पिछले वर्ष नवम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में घुटने की चोट के बाद से अब तक वे कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए हैं। विराट कोहली ने कहा है कि शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने भेजा गया था ताकि वो फिट हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शमी को धर्मशाला में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए कैसे टीम में शामिल किया जा सकता है, इस पर वे चयनकर्ताओं से बात करना पसंद करेंगे। ज्ञात हो कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है और इसका अंतिम टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है, ऐसे में शमी की टीम में वापसी वहां की गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकती है।