ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से बुरी तरह हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में सिर्फ 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ़ द मैच' डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के शतक की मदद से 38वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद के बाद यह भारतीय टीम की 10 विकेट की पहली हार है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लैबुशेन ने अपना वनडे डेब्यू किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर पांचवें ओवर में 13 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन और केएल राहुल ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
धवन ने 28वां अर्धशतक लगाया और 74 रनों की पारी खेली। हालाँकि 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 30 रनों के अंदर भारत ने चार विकेट गँवा दिए। 134 के स्कोर पर केएल राहुल 47 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 140 के स्कोर पर धवन, 156 के स्कोर पर विराट कोहली (16) और 164 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (4) आउट हो गए।
ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन चार रन के अंदर दोनों के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। इसके बाद 229 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर (13) भी आउट हुए और भारत के आठवें विकेट का पतन हुआ। कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने नौवें विकेट के लिए 26 रन जोड़े और टीम को 250 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में भारतीय टीम 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन ने दो-दो और एश्टन एगर एवं एडम ज़ाम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 258 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर टीम को 10 विकेट से जबरदस्त जीत दिला दी। डेविड वॉर्नर ने अपना 18वां और आरोन फिंच ने 16वां शतक लगाया एवं पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। वॉर्नर ने 112 गेंदों में 128 और फिंच ने 114 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 255 (शिखर धवन 74, मिचेल स्टार्क 3/56)
ऑस्ट्रेलिया: 258/0 (डेविड वॉर्नर 128*, आरोन फिंच 110*)