राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल (52 गेंद 80) को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर एक बार फिर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और भारतीय टीम में दो बदलाव हुए। ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा (42) के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 14वें ओवर में रोहित के आउट होने से भारत को पहला झटका लगा, लेकिन धवन ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 103 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 29वें ओवर में 13 चौके एवं एक छक्के की मदद से 96 रन बनाकर आउट हो गए।
धवन के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही 33वें ओवर में 198 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (7) भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ 78 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। कोहली ने अर्धशतक लगाया और 44वें ओवर में 276 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 76 गेंदों में 78 रन (6 चौके) की पारी खेली। कोहली के आउट होने के तुरंत बाद मनीष पांडे (2) भी 280 के स्कोर पर सस्ते में आउट हो गए।
केएल राहुल ने 52 गेंदों में 80 रनों (6 चौके, 3 छक्के) की धुआंधार पारी खेली और रविंद्र जडेजा (20*) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई एवं भारतीय टीम 340 के स्कोर तक पहुंची। आखिरी 10 ओवर में भारत ने 91 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़ाम्पा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट लिए।
341 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को चौथे ही ओवर में 20 के स्कोर पर झटका लगा और पिछले मैच में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरोन फिंच (33) ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन 16वें ओवर में 82 के स्कोर पर फिंच के आउट होने मेहमान टीम को दूसरा झटका लगा।
स्टीव स्मिथ ने मार्नस लैबुशेन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें बढ़ाई, लेकिन 31वें ओवर में लैबुशेन के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को तीसरे झटका लगा। यहाँ से स्मिथ ने एलेक्स कैरी (18) के साथ 42 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 38वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। उन्होंने पहले कैरी को चलता किया और उसके बाद स्टीव स्मिथ को आउट किया, जो अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 102 गेंदों में 98 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद शमी ने 44वें ओवर में 259 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों में एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) को चलता किया। 47वें ओवर में नवदीप सैनी ने एश्टन एगर (25) और मिचेल स्टार्क (6) को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई।
केन रिचर्डसन ने 11 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा सके और एडम ज़ाम्पा (6) के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा नवदीप सनी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो और बुमराह ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 340/6 (शिखर धवन 96, केएल राहुल 80, विराट कोहली 78, एडम ज़ाम्पा 3/50)
ऑस्ट्रेलिया: 304 (स्टीव स्मिथ 98, मोहम्मद शमी 3/77)