भारत ने बेंगलुरु में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 119 रनों की जबरदस्त पारी खेली और कप्तान विराट कोहली ने 89 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर ट्विटर पर किसने क्या कहा:
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि लगातार 3 टॉस और पहला मैच हारने के बावजूद जिस तरह से भारतीय टीम ने वापसी की है, वो काबिलेतारीफ है।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जो जज्बा दिखाया है वो शानदार है।