विशाखापट्ट्नम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 ओवर में 121 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते मुकाबला जीता और भारत के खिलाफ गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।
टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का दूसरा शिकार बने। पिछले वनडे में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बिना कोई रन बनाये एलबीडबल्यू आउट हुए। केएल राहुल का बल्ला आज नहीं चला और वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या के रूप में भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवाया और वह 1 रन बनाकर 49 के स्कोर पर आउट हो गए। विराट कोहली ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन उनकी पारी 31 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। रविंद्र जडेजा के बल्ले से 16 रन आये। अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उन्हें निचले क्रम से किसी का साथ नहीं मिला और वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पूरी टीम सिर्फ 117 के स्कोर पर ढेर हो गई। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे कम वनडे स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट प्राप्त किये। वहीं शॉन एबॉट ने भी तीन विकेट लिए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाएं और पावरप्ले में ही 112 रन जड़कर मुकाबला एकतरफा कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और अपनी टीम को एक आसान और बड़ी जीत दिला दी। मार्श ने 36 गेंदों में नाबाद 66 और हेड ने 30 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली।