IND vs AUS : भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव, ऑस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी 

रोहित शर्मा की वापसी हुई है
रोहित शर्मा की वापसी हुई है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्ट्नम में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अलग पिच है, कवर के नीचे रहने के कारण थोड़ा अलग कर सकती है। इन पिचों पर खेलना हमारे लिए अच्छी सीख है। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव की भी जानकारी दी और बताया कि एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल की जगह शामिल किया गया है।

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच लंबे समय से कवर के नीचे है, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और देखना होगा कि हम कहां हैं। भारत के लिए आप जो भी मैच खेलते हो वह दबाव वाला होता है इसलिए आपको शांत रहना होता है और सही फैसला करना होता है। हमने पिछली कुछ वनडे सीरीज में शांत रहने की कोशिश की है। रोहित ने बताया कि इशान किशन की जगह वह खुद आये हैं और शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है।

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

2ND ODI. India XI: S Gill, R Sharma, V Kohli, S Yadav, KL Rahul (wk), H Pandya, R Jadeja, A Patel, M Shami, M Siraj, K Yadav. bit.ly/INDvAUS-2023-2… #INDvAUS @mastercardindia

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

2ND ODI. Australia XI: T Head, M Marsh, M Labuschagne, S Smith (c), C Green, A Carey (wk), M Stoinis, M Starc, N Ellis, S Abbott, A Zampa. bit.ly/INDvAUS-2023-2… #INDvAUS @mastercardindia

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment