India vs Australia pink ball test Adelaide Weather day 1: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज (6 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत के साथ की थी और पर्थ में कंगारुओं को 295 रनों से हराया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और उसका प्रयास दूसरा टेस्ट जीतकर इसमें इजाफा करने का होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वापसी का प्रयास करना चाहेगी। हालांकि, इस मैच के पहले दिन बारिश की भी भूमिका देखने को मिल सकती है। ऐसे में हम आपको मौसम का पूरा हाल बताने जा रहे हैं।
एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बारिश विलन बन सकती है। दरअसल, एडिलेड में रात भर बारिश होने की जानकारी मिल रही है और दिन में भी बादलों के छाए रहने की उम्मीद है। accuweather.com के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रह सकते हैं। 6 दिसंबर को एडिलेड समय (भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे) दोपहर 1 बजे गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। हालांकि टॉस के समय तक एडिलेड समय दोपहर 2 बजे यानी भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे मौसम साफ होने की उम्मीद है। पांच दिनों (6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक) में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
बारिश की संभावना और ओवरकास्ट परिस्थितियों के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि इस मैदान के पिच क्यूरेटर ने भी बताया था कि पहले दिन तूफान की संभावना है लेकिन बाकी दिनों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। उन्होंने एक संतुलित पिच बनाने का दावा किया था। अब देखना होगा कि उनका यह दावा कितना सही साबित होता है।