IND vs AUS : अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जबरदस्त साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में बेहतरीन पलटवार 

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है। दूसरे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में 61/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 62 रनों की हो गई थी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त मिली थी।

पहला सेशन

भारत ने अपनी पारी को कल के स्कोर 21/0 से आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने स्कोर को 46 तक पहुँचाया। राहुल 17 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। रोहित अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 32 रन के निजी स्कोर पर लायन ने उन्हें भी पवेलियन लौटाया। अपने सौवें टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला और भारत ने 54 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उनका शॉर्ट-लेग पर एक बेहतरीन कैच पीटर हैंड्सकॉम्ब ने लपका और अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत ने लंच तक 35 ओवर में 88/4 का स्कोर बना लिया था। विराट कोहली 14 और रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद थे। इस सत्र में 24 ओवर का खेल हुआ और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाये।

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

दूसरा सेशन

इस सेशन की शुरुआत में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इस जोड़ी को टॉड मर्फी ने तोड़ा और रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर 125 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 135 के स्कोर पर विराट कोहली को भी विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू आउट दे दिया गया और उन्हें डीआरएस भी नहीं बचा पाया। कोहली का बल्ला और पैड ऐसा लग रहा था कि एक समय पर ही गेंद से संपर्क में आये लेकिन थर्ड अंपायर ने पैड फर्स्ट माना और उन्हें आउट दे दिया। इस तरह उनकी पारी 44 के स्कोर पर समाप्त हुई। श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर नाथन लायन का पांचवां शिकार बने। इस विकेट के साथ ही लायन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट भी पूरे किये। लग रहा था कि भारतीय टीम जल्दी न आउट हो जाये लेकिन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने 40 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को मजबूती दी। चाय तक भारत ने 62 ओवर में 179/7 का स्कोर बना लिया था। अक्षर 28 और अश्विन 11 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरा सेशन

अंतिम सेशन में भी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की धाकड़ बल्लेबाजी जारी और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी बढ़त लेने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इस बीच अक्षर अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े और इस सीरीज की पहली शतकीय साझेदारी की। अश्विन 37 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। अक्षर पटेल तेजी से रन बनाने के प्रयास में 74 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई और टीम ने 83.3 ओवर में 262 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली। पारी में नाथन लायन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। मैथ्यू कुहनेमान और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए।

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा। उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। यहां से ट्रैविस हेड ने तेजी से रन बटोरे और उनके साथ मार्नस लैबुशेन भी डटे रहे। हेड 39 और लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद थे। इस सेशन में 33.3 ओवर का खेल देखने को मिला, जिसमें 144 रन आए और चार विकेट गिरे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications