बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दिन में सिर्फ 197 रन ही बनाने दिया और उनके 6 विकेट गिरे। रविचन्द्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी की थी और उसके बाद दूसरे सत्र में रविन्द्र जडेजा ने दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाने की कोशिश की। शॉन मार्श और मैट रेंशॉ के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरे दिन के बाद 48 रनों की बढ़त है और उनके 4 विकेट बचे हैं। तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद ज्यादा विकेट नहीं गँवाए और यही भारत के लिए मुश्किलें ला सकता है। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन 41 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने अनिल कुंबले (612) का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2004-05 में बनाया था। अब अश्विन के नाम अभी तक 622 ओवर हैं और बेंगलुरु टेस्ट के बाद उन्हें इस सीजन में दो और टेस्ट खेलने हैं। # अश्विन ने डेविड वॉर्नर को रिकॉर्ड आठवीं बार आउट किया। अश्विन ने अभी तक अब सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को आउट किया है, वहीं वॉर्नर भी अभी तक सबसे ज्यादा बार अश्विन के ही खिलाफ आउट हुए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन (7) के नाम था। # भारत के खिलाफ 15 पारियों में स्टीव स्मिथ सिर्फ दूसरी बार 10 रनों के अंदर आउट हुए हैं। # जडेजा की गेंद पर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार कैच लिया, उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब का बेहतरीन कैच लिया था। # मैट रेंशॉ ने 196 गेंदों में 60 रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट की 9 पारियों में से 5 पारियों में रेंशॉ 100 से ज्यादा गेंद खेल चुके हैं। ये उनका तीसरा अर्धशतक था। # शॉन मार्श ने चौथे नंबर पर पहला अर्धशतक बनाया, इससे पहले उनके स्कोर 0, 0, 0, 2, 16 थे। ये मार्श का छठा टेस्ट अर्धशतक था।