बेंगलुरु टेस्ट का तीसरा दिन आखिरकार भारतीय टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 276 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 213/4 का स्कोर बना लिया है और अब बढ़त 126 रनों की हो गई है। रविन्द्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन साझेदारी निभाई और मैच में भारत की वापसी करवा दी। केएल राहुल ने भी मैच का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया और भारत को अच्छी शुरुआत दी थी। अब देखना है कि कल भारत की दूसरी पारी कहाँ तक जाती है। आइये नज़र डालते हैं बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन बने सभी आकड़ों पर: # रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने भारत से इरफ़ान पठान, वेंकटेश प्रसाद, इशांत शर्मा और शिवलाल यादव का रिकॉर्ड बराबर किया। # केएल राहुल ने 25वीं टेस्ट पारी में अपने 1000 रन पूरे किये। भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वो 19वें ओपनर हैं। लगभग 25 साल की उम्र में राहुल ने ये रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले वो तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। # राहुल ने बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया और चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा करने वाले वो तीसरे ओपनर बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और भारत के अजय जडेजा ने बनाया था। # विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा घरेलू सीजन में 1000 रन पूरे किये। इससे पहले 2003/04 सीजन में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने एक साथ ये रिकॉर्ड बनाया था। # भारतीय टीम ने सीरीज में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले पुणे में भारतीय टीम 105 एवं 107 और बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 189 रन बनाये थे। साथ ही पुजारा और रहाणे के बीच की 93 रनों की नाबाद साझेदारी इस सीरीज की अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।