ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर 2020 से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है और अभी तक मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जोकि टीम की हार का मुख्य़ कारण भी बनी थी। भारतीय टीम उस शर्मनाक प्रदर्शन से किस तरह निकलकर आती है, वो इस मैच में देखना दिलचस्प रहने वाला है। इसके अलावा इस मैच में भारत के पास कप्तान विराट कोहली औऱ मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी नहीं रहने वाले हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
दूसरी तरफ सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। हालांकि टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और वो पहले मैच के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
AUS और IND की टीमें
ऑस्ट्रेलिया
टिम पेन, जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्कस हैरिस, कैमरन ग्रीन, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन, माइकल नेसर, डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, सीन एबॉट, मिचेल स्वैपसन, जेम्स पैटिंसन, मोइसेस हेनरिक्स।
भारत
अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
AUS और IND की दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हैड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
भारत
मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुबमन गिल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया vs भारत, दूसरा टेस्ट
तारीख - 26 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार सुबह 5 बजे से
स्थान - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में फ्लैट विकेट मिलने की उम्मीद है, लेकिन गेंदबाजों को मूवमेंट मिलने के आसार है। शुरुआत में नई गेंद हरकत कर सकती है और बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। जैसे-जैसे मुकाबला चलेगा स्पिनर्स का रोल भी अहम हो सकता है। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
AUS vs IND के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए Dream11 Predictions
Fantasy Suggestion #1: मैथ्यू वेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, शुबमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
कप्तान - स्टीव स्मिथ, उपकप्तान - शुबमन गिल
Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पंत, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, शुबमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, नाथन लायन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा।
कप्तान - पैट कमिंस, उपकप्तान - चेतेश्वर पुजारा