IND vs AUS Brisbane Test Rain Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। हालांकि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल काफी बाधित हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैक्स्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लगातार बारिश की वजह से सिर्फ इतने ही ओवर्स डाले जा सके।
पहले दिन ज्यादा खेल नहीं होने के बाद अब फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा है कि ब्रिस्बेन में रविवार का मौसम कैसा रहेगा और खेल हो पाएगा या नहीं। हम आपको बताते हैं कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रविवार 15 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा और बारिश के कितने आसार हैं।
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश के हैं आसार
Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं लेकिन आसमान में काले बादल पूरे दिन छाए रह सकते हैं। ऐसे में तेज बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। भले ही बारिश की प्रेडिक्शन कम है लेकिन इसमें अचानक बदलाव भी हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ब्रिस्बेन में खेल के पांचों दिन ही बारिश का अनुमान है और इसी वजह से संभावना है कि यह मुकाबला ड्रॉ हो जाए। मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश का खलल अधिक होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि बारिश की वजह से अब बाकी के चार दिनों में खेल को आधा घंटे पहले शुरू किया जाएगा। इसका मतलब है कि गाबा टेस्ट के बाकी चार दिनों का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर ही शुरु हो जाएगी। अब गाबा टेस्ट के बचे हुए चार दिनों में अधिकतम 90 की जगह अधिकतम 98 ओवर एक दिन में कराए जाएंगे। दोनों ही टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के आसार बढ़ जाएंगे।