IND vs AUS Brisbane Test 3rd Day Rain Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच का आयोजन ब्रिस्बेन में हो रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के खेल में बारिश ने दो बार खलल डाला था, जिसकी वजह से सिर्फ 13.2 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया। दूसरे दिन भी बारिश का अनुमान था, लेकिन मौसम साफ रहा, जिसका ऑस्ट्रेलिया टीम ने जमकर फायदा भी उठाया।
ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम
दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी रही थी। जसप्रीत बुमराह ने 10 रन के स्कोर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन भेज दिया था। ऐसा लग रहा था कि अब टीम इंडिया के गेंदबाज कंगारू टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ। तीन विकेट गिरने के बाद स्टीवे स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
हेड लगातार दूसरा शतक जड़ने में सफल रहे। वह 152 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, स्मिथ ने भी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए थे। एलेक्स केरी (45) और मिचेल स्टार्क (7) क्रीज पर जमे हुए हैं।
वहीं, अब फैंस के मन में ये भी सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या तीसरे दिन बारिश मैच में दस्तक देगी या नहीं। हम आपको बताते हैं कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में सोमवार को मौसम कैसा रहेगा और बारिश के कितने आसार हैं।
ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन है बारिश होने की पूरी संभावना
Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। बारिश का खलल खेल के दौरान कभी भी पड़ सकता है और हो सकता है। शायद पूरे दिन का खेल भी प्रभावित हो जाए। बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलियाई टीम को होगा, क्योंकि वो मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। वहीं, टीम इंडिया के लिए अब इस मैच में वापसी कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है।