इंदौर में महज ढाई दिनों में मुकाबला हार गई टीम इंडिया, ट्विटर पर फैंस ने कुछ इस तरह की दी प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए चौथा मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था।

भारतीय टीम की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम की इस करारी हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैैं किसने क्या कहा ?

एम एस धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है।
नाथन लियोन को भारत के खिलाफ विकेट चटकाते हुए देखकर ऋषभ पंत का ये हाल है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। नाथन लियोन ने अपनी क्लास दिखाई और ट्रैविस हेड को देखना हमेशा काफी शानदार होता है।
अगर विराट कोहली कप्तान होते तो फिर चीजें अलग हो सकती थीं।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी ने यहां पर पीक किया।
भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि अगर आपके पास अच्छे स्पिनर हैं तो आप भारत को उनके ही जाल में फंसा सकते हैं। उन्हें दूसरा टेस्ट मैच भी जीतना चाहिए था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता