चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और उनके ओपनर्स ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने 10.5 ओवर में 68 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा और हेड को 33 के निजी स्कोर पर चलता किया। स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल मार्श अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर हार्दिक का तीसरा शिकार बने। डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े और अच्छी साझेदारी की लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। वॉर्नर ने 23 और लैबुशेन ने 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों को ही कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को दो सौ के करीब ले गए। स्टोइनिस 25 रन बनाकर 196 के स्कोर पर चलते बने। कैरी के बल्ले से 38 रन आये। शॉन एबॉट ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 26 रनों की पारी खेली। एश्टन एगर 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। मिचेल स्टार्क को 10 के निजी स्कोर पर आउट कर सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 9.1 ओवर में 65 रन जोड़े। रोहित 17 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए। गिल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन उनकी पारी भी 37 रनों से आगे नहीं जा पाई और वह 77 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतकीय साझेदारी की। राहुल को 32 के निजी स्कोर पर आउट कर एडम ज़म्पा ने साझेदारी तोड़ी। बल्लेबाजी में ऊपर भेजे गए अक्षर पटेल 2 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 54 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज भी नहीं चला और वह लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने स्कोर को 218 तक पहुँचाया। हार्दिक 40 और जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से मोहम्मद शमी ने 14 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे और टीम पांच गेंद शेष रहते सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
2019 से पहली बार भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही 2019 में भारत को उसी के घर पर 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी।