भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज (IND vs AUS) का अंतिम और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच काफी सूखी लग रही है। यहाँ बहुत गर्मी भी है। हम इस सतह पर अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। हमने अच्छा मजा किया और निर्णायक मुकाबले में यह रोमांचक होगा। स्मिथ ने टीम में बदलाव की जानकारी दी और कहा कि डेविड वॉर्नर वापस और एश्टन एगर आ गए हैं, कैमरन ग्रीन और नाथन एलिस नहीं खेल रहे हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने को देख रहे थे। यह एक महत्वपूर्ण गेम है और निर्णायक मुकाबले हमेशा दिलचस्प होते हैं। इस स्थिति में रखना हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए वापसी करना और दबाव में अच्छा क्रिकेट खेलना चुनौती है। उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी टीम है और आप हमेशा अपनी गहराई का परीक्षण कर सकते हैं। हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं। हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के बारे में सोच रहे थे लेकिन यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल हैं, इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ जा रहे हैं।तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIभारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।BCCI@BCCI Toss Update from Chennai Australia have elected to bat against #TeamIndia in the third & final #INDvAUS ODI. Follow the match bit.ly/INDvAUS-2023-3… @mastercardindia56451🚨 Toss Update from Chennai 🚨Australia have elected to bat against #TeamIndia in the third & final #INDvAUS ODI. Follow the match ▶️ bit.ly/INDvAUS-2023-3… @mastercardindia https://t.co/JAjU6ttaJh