भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और बेहतरीन शतक लगाया और टेस्ट टीम में लगभग 3 साल बाद लौटे ग्लेन मैक्सवेल के साथ उन्होंने नाबाद शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को झटका दिया है। इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने से भी मेजबान टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। स्मिथ के शतक और मैक्सवेल के नाबाद 82 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 299/4 का स्कोर बना लिया है। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # ऑस्ट्रेलिया की टीम 800 टेस्ट मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है, इंग्लैंड (983) ने उनसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट जीत (377) के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में वेस्टइंडीज (520) तीसरे और भारत (511) चौथे स्थान पर है। # रांची का झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट आयोजित करने वाला भारत का 26वां ग्राउंड बना। # स्टीव स्मिथ ने अपने 53वें टेस्ट में 5000 रन पूरे किये और अपना 19वां शतक भी पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया से 5000 रन पूरा करने वाले स्मिथ सबसे युवा (पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा) और तीसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा 5000 रन के समय 60 से ऊपर की औसत रखने वाले स्मिथ सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने। जैक हॉब्स, वॉली हेमंड, डॉन ब्रैडमैन और गैरी सोबर्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ पांचवां और कुल मिलाकर 11वां शतक लगाया। # मैट रेंशॉ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 500 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने छठे टेस्ट की 11वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया और 119 साल पुराना ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड तोड़ा। # पैट कमिंस ने 64 टेस्ट मैचों और लगभग 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की। विश्व रिकॉर्ड 96 टेस्ट मैचों का है। # ग्लेन मैक्सवेल ने 2104 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी की और पहला अर्धशतक लगाया। इससे पहले मैक्सवेल ने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 28 गेंदें खेलीं थी और उनका सर्वाधिक स्कोर 37 था।