IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की भारत के खिलाफ बढ़त, उस्मान ख्वाजा की शानदार पारी 

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 54 ओवर में 156/4 का स्कोर बना लिया था। कैमरन ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारत की पहली पारी सिर्फ 109 के स्कोर पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों की बढ़त बना ली है।

पहला सेशन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में दो बार भाग्य का साथ मिला। पारी की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ कैच आउट के लिए डीआरएस नहीं लिया गया, वहीं कुछ ऐसा ही एलबीडबल्यू को लेकर भी देखने को मिला। हालाँकि, रोहित मिले मौकों का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और पारी के छठे ओवर में मैथ्यू कुहनेमन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन बनाकर 27 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे ओपनर शुभमन गिल काफी अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन उन्हें भी कुहनेमन ने 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया और भारत ने 34 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। चेतेश्वर पुजारा भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और वह 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने। नंबर 5 पर प्रमोट किये गए रविंद्र जडेजा का भी बल्ला खामोश रहा और वह 4 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। विराट कोहली काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर टॉड मर्फी ने चलता किया और भारत को 70 के स्कोर पर छठा झटका लगा। श्रीकर भरत ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर नाथन लायन ने डीआरएस की मदद से एलबीडबल्यू आउट किया। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 84/7 का स्कोर बना लिया था। अक्षर पटेल 6 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद थे। मैथ्यू कुहनेमन और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। टॉड मर्फी को भी एक सफलता मिली।

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

दूसरा सेशन

लंच के बाद, भारत को आठवां झटका लगा और 88 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर कैच आउट हुए। यहां से बल्लेबाजी करने आये उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और तेजी से 17 रनों की पारी खेली। मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय पारी 33.2 ओवर में 109 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने पांच विकेट और नाथन लायन ने तीन विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी की शुरुआत भी खराब रही और उन्हें 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ट्रैविस हेड 9 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। यहां से उस्मान ख्वाजा ने मार्नस लैबुशेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और संभलकर बल्लेबाजी करते हुए चाय तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन के समाप्त होने तक 22 ओवर में 71/1 का स्कोर बना लिया था। उस्मान ख्वाजा 33 और मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर डटे हुए थे। इस सत्र में 29.2 ओवर के खेल में 96 रन बने और चार विकेट गिरे।

तीसरा सेशन

चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे किये लेकिन उन्हें जल्द ही दूसरा झटका लगा। 108 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन 31 रन बनाकर सीरीज में चौथी बार रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इस बीच उस्मान ख्वाजा अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। वह 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 26 के निजी स्कोर पर जडेजा का शिकार बने। हालाँकि, यहाँ से स्टंप्स तक और कोई विकेट नहीं गिरा। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सभी चारों विकेट लिए।

Quick Links