ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में होने वाला है।
दोनों टीमों के बीच सीरीज इस समय 1-1 से बराबर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला मैच जीता, तो भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था। इसके बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ड्रॉ कराया था। हालांकि इस टेस्ट से पहले दोनों ही टीमें चोट से परेशान हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकेवस्की बाहर हो गए हैं और अब मार्कस हैरिस ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ भारत ने अपनी इलेवन का ऐलान नहीं किया और टीम का टॉस के समय ही पता चलेगा।
India vs Australia की टीमें
ऑस्ट्रेलिया
टिम पेन, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, ट्रैविस हैड, माइकल नेसर, विल पुकोवस्की, सीन एबॉट, मिचेल स्वैपसन, मोइसेस हेनरिक्स।
भारत
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
India vs Australia की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया
टिम पेन, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन।
भारत
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा/मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया vs भारत, चौथा टेस्ट
तारीख - 15 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार सुबह 5:30 बजे
स्थान - द गाबा, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
तेज गेंदबाज पूरी तरह से द गाबा में हालातों का फायदा उठाना चाहेंगे। यहां स्विंग और उछाल दोनों देखने को मिलने वाला है। बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने से पहले पूरी तरह से सेट होना होगा। पिच से जो उछाल मिलेगा, उससे स्पिनर्स भी गेम में रह सकते हैं। चौथी पारी में खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प रहेगा।
India vs Australia चौथे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: मैथ्यू वेड, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, रवि अश्विन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।
कप्तान - पैट कमिंस, उपकप्तान - स्टीव स्मिथ
Fantasy Suggestions #1: ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, रवि अश्विन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नवदीप सैनी।
कप्तान - ऋषभ पंत, उपकप्तान - डेविड वॉर्नर