IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा का जबरदस्त शतक और कैमरन ग्रीन की धुआंधार बल्लेबाजी, भारत के खिलाफ पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का अच्छा स्कोर 

उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की
उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले (IND vs AUS) के पहले दिन का खेल काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 90 ओवर में 255/4 का स्कोर बना लिया था। उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा, वहीं कैमरन ग्रीन भी तेजी से रन बटोरे।

पहला सेशन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने फैसले को सही भी साबित किया। ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले दस ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की और भारत को विकेट नहीं लेने दिया। हालाँकि, इस दौरान पारी के छठे ओवर में उमेश यादव ने विकेटों के पीछे एक मौका जरूर बनाया था लेकिन श्रीकर भरत ने हेड का कैच छोड़ दिया था। हेड ने आक्रामक अंदाज में कुछ शॉट खेले और दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। इस जोड़ी को रविचंद्रन अश्विन ने 16वें ओवर में हेड को आउट कर तोड़ा, जो एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। उनके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नस लैबुशेन का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहाँ से ख्वाजा और स्मिथ ने संभलकर बल्लेबाजी की और कोई नुकसान नहीं होने दिया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 75/2 का स्कोर बना लिया था। उस्मान ख्वाजा 27 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद थे।

India v Australia - 4th Test: Day 1
India v Australia - 4th Test: Day 1

दूसरा सेशन

लंच के बाद, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने डटकर बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक भी पूरा किया। स्मिथ ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले। इस सत्र में 33 ओवर में बिना कोई विकेट के ऑस्ट्रेलिया ने 74 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने चाय तक 62 ओवर में 149/2 का स्कोर बना लिया था। ख्वाजा 65 और स्मिथ 38 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरा सेशन

चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 17 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। यहाँ से ख्वाजा को ग्रीन का साथ मिला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन नई गेंद आने के बाद ग्रीन ने तेजी से रन बटोरे। दिन के अंतिम ओवर में उस्मान ख्वाजा अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। स्टंप्स तक ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद थे। अंतिम सेशन में 28 ओवर में 106 रन आये और दो विकेट गिरे।

Quick Links