IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर, रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 6 विकेट 

India vs Australia, 4th Test
India vs Australia, 4th Test

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्ट (IND vs AUS) के दूसर दिन का खेल समाप्त हो चुका है और स्टंप्स तक भारत ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाये और भारतीय टीम अभी भी 444 रन पीछे थी।

पहला सेशन

पहले दिन के स्कोर 255/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया। ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी की और ऑस्ट्रेलिया ने 108 ओवर में 300 रन पूरे किये। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 150 रन भी जोड़ दिए। ख्वाजा ने 346 गेंदों में 150 पूरे किये। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 119 ओवर में 347/4 का स्कोर बना लिया था। कैमरन ग्रीन भी अपने शतक से पांच रन दूर 95 रन बनाकर डटे हुए थे। इस सत्र में 29 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बनाये।

India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

दूसरा सेशन

चाय के बाद, कैमरन ग्रीन ने 143 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। ख्वाजा और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को अश्विन ने 378 के स्कोर पर तोड़ा और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए। 378 के स्कोर पर ही एलेक्स कैरी भी आउट हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा और 180 रन बनाकर दोहरे शतक के करीब थे। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 146 ओवर में 409/7 का स्कोर बना लिया था। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 62 रन बनाये और तीन विकेट गंवाए।

India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

तीसरा सेशन

चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा और उस्मान ख्वाजा की एक शानदार पारी का अंत हुआ। ख्वाजा 180 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। यहाँ से लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी सिमट जाएगी लेकिन नाथन लायन और टॉड मर्फी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और 70 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 450 के पार पहुँचाया। मर्फी को 41 के निजी स्कोर पर अश्विन ने चलता किया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इसके बाद उन्होंने नाथन लायन (34) को भी चलता किया और ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 167.2 ओवर खेले। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

स्टंप्स से पहले भारत को अपनी पहली पारी में दस ओवर खेलने को मिले और इस दौरान भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाये। रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर मौजूद थे। आखिरी सेस्सों में 31.2 ओवर का खेल हुआ, इस दौरान 107 रन आये और तीन विकेट गिरे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar