IND vs AUS : भारत का स्कोर 300 के करीब, विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट (IND vs AUS) के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 99 ओवर में 289/3 का स्कोर बना लिया था। विराट कोहली अर्धशतक बनाकर मौजूद थे और उनके साथ रविंद्र जडेजा भी नाबाद थे। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे थी।

पहला सेशन

दूसरे दिन के स्कोर 36/0 से भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों काफी अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन कप्तान रोहित 21वें ओवर में मैथ्यू कुहनेमन का शिकार बने। उनके बल्ले से 35 रनों की पारी आई और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17000 रन भी पूरे किये। गिल ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने भी अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। लंच के समय तक भारत ने 37 ओवर में 129/1 का स्कोर बना लिया था। गिल 65 और पुजारा 22 रन बनाकर नाबाद थे। इस सेशन में 27 ओवर का खेल हुआ और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये।

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

दूसरा सेशन

लंच के बाद, भारत ने सौ रन पूरे किये। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी डटी रही और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते नजर आये। भारत ने 50वें ओवर में 150 रन पूरे किये। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी की। कुछ देर बाद शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक 194 गेंदों में पूरा किया। चाय के कुछ देर पहले पुजारा 42 रन बनाकर आउट हो गए और गिल के साथ 113 रनों की साझेदारी का भी अंत हुआ। चाय तक भारत ने 63 ओवर में 188/2 का स्कोर बना लिया था। गिल 103 और विराट कोहली बिना खाता खोले नाबाद थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी 292 रन पीछे थी। इस सेशन में 26 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाये।

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

तीसरा सेशन

चाय के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। भारत को 245 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और गिल 128 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मोर्चा संभाला। कोहली अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने पिछली 16 पारियों में पचास से अधिक का स्कोर पहली बार बनाया। स्टंप्स तक उनके और रविंद्र जडेजा के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। विराट 59 और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद थे। इस सेशन में 36 ओवर में 101 रन आये और भारत ने एक विकेट खोया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now