अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम टेस्ट (IND vs AUS) के चौथे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 178.5 ओवर में 571 रन बनाये और 91 रनों की बढ़त प्राप्त की। जवाब में स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए थे।
पहला सेशन
तीसरे दिन के स्कोर 289/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने सबसे पहले रविंद्र जडेजा का विकेट गंवाया। जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुये और विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़ते हुए स्कोर को 309 तक ले गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए केएस भरत आये, क्योंकि श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। कोहली और भरत ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत के स्कोर को 350 के पार पहुँचाया। इस तरह 1993 के बाद पहली बार भारत के लिए पहले पांच विकेट के लिए लगातार 50+ की साझेदारियां देखने को मिलीं। लंच तक भारत ने 113 ओवर में 362/4 का स्कोर बना लिया था। विराट कोहली 88 और भरत 25 रन बनाकर नाबाद थे। इस सेशन में भारत ने 32 ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन बनाये। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 118 रन पीछे थी।
दूसरा सेशन
लंच के बाद, केएस भरत ने आक्रामक तेवर दिखाए और तेजी से रन बटोरे। हालाँकि, वह नाथन लायन की गेंद को डिफेंड करने के प्रयास में शॉर्ट लेग पर एक आसान सा कैच थमा बैठे और 44 रन बनाकर आउट हुए। कोहली एक छोर से धैर्यपूर्वक डटे रहे और उन्होंने 241 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा। इस फॉर्मेट में उनका शतक 1204 दिन में आया। उन्होंने और अक्षर पटेल ने साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और छठे विकेट से लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस तरह भारत के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पारी के पहले छह विकेट के लिए कम से कम 50 रनों की साझेदारी हुई हो। चाय तक भारत ने 158 ओवर में 472/5 का स्कोर बना लिया था। कोहली 135 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 8 रन पीछे थी। इस सेशन में 27 ओवर खेलते हुए भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये।
तीसरा सेशन
चाय के बाद, विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई। कोहली ने 313 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किये। भारतीय टीम ने भी 163.5 ओवर में 500 रनों का आंकड़ा हासिल किया। अक्षर पटेल अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। पटेल को 79 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को छठी सफलता दिलाई। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ज्यादा देर नहीं टिके। अश्विन 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उमेश अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली दोहरा शतक नहीं बना पाए और 186 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इस तरह भारत की पारी 178.5 ओवर में खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए।
स्टंप्स से पहले ऑस्ट्रेलिया को छह ओवर खेलने को मिले और टीम ने उस दौरान कोई भी विकेट नहीं गंवाया। ट्रैविस हेड 3 रन बनाकर नाबाद थे और उनके साथ नाईटवॉचमैन के रूप में आये मैथ्यू कुहनेमन बिना खाता खोले नाबाद रहे। अंतिम सेशन में 26.5 ओवर का खेल हुआ और चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बने।