भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी20 मैच को हैदराबाद से बेंगलुरु किया गया शिफ्ट, बड़ी वजह आई सामने

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला हैदराबाद में होना था लेकिन अब इसे बेंगलुरू शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे बड़ी वजह निकलकर सामने आई है। दरअसल इसी दिन तेलंगाना विधानसभा चुनावों के वोटिंग की काउंटिंग होगी और सुरक्षा कारणों से इस मैच को बेंगलुरू शिफ्ट कर दिया गया है।

तेलंगाना विधानसभा के चुनाव 30 नवंबर को होंगे और काउंटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच भी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होना था। हालांकि काउंटिंग की वजह से पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है। इसी वजह से मुकाबले को हैदराबाद से बेंगलुरू शिफ्ट करना पड़ा।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि की। उन्होंने बताया,

पुलिस डिपार्टमेंट ने मैच की मेजबानी करने के लिए हमें अनुमति नहीं दी, क्योंकि उसी दिन काउंटिंग भी होना है। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से खेली जाएगी टी20 सीरीज

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगर मुकाबलों की बात करें तो ये पांच मैच विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 26 नवंबर, तीसरा मैच 28 नवंबर, चौथा मुकाबला 1 दिसंबर और पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद की बजाय बेंगलुरू में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। मैथ्यू वेड को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं टिम डेविड और स्पेंसर जॉनसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल और तनवीर संघा भी टीम का हिस्सा हैं। ओपनर के तौर पर दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी मौजूद हैं। स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस को भी शामिल किया गया है। हालांकि मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now