IND vs AUS: बेंगलुरु में पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए कैसा होगा मौसम का हाल? क्‍या देखने को मिलेगा पूरा एक्‍शन?

India Australia Cricket
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है

भारत (India Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्‍टेडियम में चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच 20 रन से जीतकर पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।

भारतीय टीम की कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज का सुखद अंत करने की होगी। वहीं, मैथ्‍यू वेड की अगुवाई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान संभालेगी। जेसन बेहरनडॉर्फ ने मेहमान टीम के लिए मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्‍हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला है। मैथ्‍यू वेड ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बल्‍ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 106 रन बनाए और वो एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।

उधर, भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए यह सीरीज शानदार रही है। कप्‍तान सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, यशस्‍वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। रवि बिश्‍नोई और अक्षर पटेल ने भारत के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर को रायपुर में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था जब उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले पर बारिश की उम्‍मीद न के बराबर है। हालांकि, मैच के दौरान बादल घिरे रहेंगे। यहां नमी ऊंची रहने वाली है, जिसका आंकड़ा 70 पार जाने की उम्‍मीद है। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर हवा 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्‍मीद है। ऐसे में यहां दोनों टीमों को खेलने में बड़ा आनंद आने वाला है।

इस समय इतना ही कहा जा सकता है कि पूरा मैच होने की उम्‍मीद है। हां, मैच के दौरान मौसम करवट बदल सकता है, लेकिन यह समय पर ही निर्भर है।

Quick Links