IND vs AUS : ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बारिश ने डाला खलल, भारत की खराब गेंदबाजी; एलेक्स कैरी की तूफानी पारी

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 14 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
मैच में एक बार फिर बारिश ने डाला खलल

Rain Stopped Play Brisbane Test 3rd Day Play : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में एक बार फिर बारिश का खलल देखने को मिला है। खेल के तीसरे दिन पहले ही सेशन में बरसात आ गई और इसी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा। मुश्किल से 40 मिनट का खेल हुआ होगा कि तभी बरसात आ गई और मैच बाधित हो गया। जितनी देर का खेल हुआ उतनी देर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का ही दबदबा रहा। भारतीय टीम की गेंदबाजी एक बार फिर खराब रही और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और जमकर रन बनाए।

Ad

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, एलेक्स कैरी ने जड़ा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कल के स्कोर 405/7 से आगे खेलने उतरी और एक बार फिर काफी अटैकिंग बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी भी उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने एक छोर से स्पिनर्स को गेंदबाजी पर लगा दिया। इसी वजह से उनके फैसले पर काफी सवाल उठे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का इसका पूरा फायदा उठाया।

ट्रेविस हेड ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि इस दौरान भारत को मिचेल स्टार्क का विकेट जरूर मिला जिन्होंने 30 गेंद पर 18 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा लेकिन दिक्कत की बात यही थी कि बुमराह के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका पा रहा था। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुलकर रन बना रहे थे।

Ad

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी कर डाली। पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी और पूरे दिन में भारत उनके केवल सात विकेट ही गिरा सका था। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला अब दूर होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने काफी बड़ा स्कोर बना लिया है और कंडीशंस को देखते हुए भारत के लिए बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं कही जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications