India vs Australia Dream11 Prediction प्लेइंग XI अपडेट (तीसरा टेस्ट) आज के मैच के लिए - 7 जनवरी, 2021

ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही और तीसरे टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है।

भारतीय टीम के लिए चोट चिंता का विषय बना हुआ है, अभी तक मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से तीसरे टेस्ट में एक और खिलाड़ी का डेब्यू देखने को मिलने वाला है। नवदीप सैनी भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के आने से भारत की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी। हालांकि भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन पर ही होगी।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी अभी तक काफी ज्यादा खराब रही है और वो सिर्फ एक बार 200 के आंकड़े तक पहुंच पाई है। स्टीव स्मिथ पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम को जरूर मजबूती मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने गेंदबाजों पर ही निर्भर करने वाली है।

AUS और IND की टीमें

ऑस्ट्रेलिया

टिम पेन,मैथ्यू वेड, मार्कस हैरिस, कैमरन ग्रीन, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन, माइकल नेसर, डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, सीन एबॉट, मिचेल स्वैपसन, मोइसेस हेनरिक्स।

भारत

अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

AUS vs IND की तीसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

भारत

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

मैच डिटेल

मैच - ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा टेस्ट

तारीख - 7 जनवरी 2021 भारतीय समयअनुसार सुबह 5 बजे से

स्थान - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्पिनर्स को सबसे ज्यादा मदद मिलती है, लेकिन पिछले काफी समय से खराब मौसम के कारण पिच पर ज्यादा धूप नहीं रही है और घास भी छोड़ी गई है। इसी वजह से गेंदबाज मैच में हावी रह सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली, लेकिन सेट होने के बाद वो आराम से रन बना सकते हैं।

AUS vs IND के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए Dream11 Predictions

Fantasy Suggestion #1: मैथ्यू वेड, ऋषभ पंत, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, शुबमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

कप्तान - रविचंद्रन अश्विन, उपकप्तान - पैट कमिंस

Fantasy Suggestion #2: मैथ्यू वेड, अजिंक्य रहाणे, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, शुबमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।

कप्तान - स्टीव स्मिथ, उपकप्तान - जसप्रीत बुमराह

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now