मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से संतुलित नजर आ रही है। भारत में रोहित शर्मा के आने से काफी मजबूती दिख रही है, वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 में नहीं थे।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन के बीच मुकाबला है। लग यही रहा है कि बाएँ हाथ और दाएं हाथ का समन्वय स्थापित करने के लिए बतौर ओपनर शिखर धवन को शामिल किया जाएगा। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त के अलावा शिवम दुबे भी बेहतर हैं इसलिए उन्हें मौका मिल सकता है। भारतीय कप्तान एक मजबूत टीम उतारना चाहेंगे क्योंकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आकर सीरीज जीती थी।
यह भी पढ़ें:पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें
कंगारू टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आरोन फिंच खुद अच्छे बल्लेबाज हैं। लैबुशेन पहली बार वनडे प्रारूप में खेल सकते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और स्पिनर के रूप में एडम जाम्पा टीम में हो सकते हैं।
दोनों देशों की संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, शिवम दुबे/केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।