Semi-Final Match New Pitch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फैंस का रोमांच अब और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। टूर्नामेंट का दूसरा राउंड मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल से शुरू होगा। ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला नई पिच पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच होगा नई पिच पर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में हुए अब तक तीनों मैचों में अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, मंगलवार के मैच के लिए तैयार किया गया विकेट नया होगा जिसका पहले इस्तेमाल नहीं किया गया है। दुबई की पिचें ECB द्वारा नियंत्रित की जा रही हैं। उन्हीं के नियंत्रण में दुबई का ये स्टेडियम है। यहां की पिच के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी हैं। ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीआईसीएस और आईसीसी अकादमी दोनों जगह की पिचों के क्यूरेटर हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। आईसीसी ने टीम इंडिया के मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू दुबई को चुनाव किया। कुछ लोगों का मानना है कि भारत को दुबई में अपने सभी मैच खेलने का फायदा मिल रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर बयान देते हुए कहा कि ये हमारा घर नहीं है, ये दुबई है। इसलिए, हम यहां इतने मैच नहीं खेलते। यह हमारे लिए भी नया है।
कप्तान रोहित शर्मा को सोमवार को नई पिच देखने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि टीम इंडिया इंडिया का ऑफ डे था। हालांकि, स्टीव स्मिथ ने पिच को करीब से देखा। डीआईसीएस की पिचें ज्यादातर धीमी और सूखी रही हैं, जिनमें स्पिनरों को कुछ मदद मिली है और सेमीफाइनल की विकेट भी इससे बहुत अलग होने की संभावना नहीं है।
पिछले मैच भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि नई पिच पर भारत का स्पिन गेंदबाजी अटैक कैसा प्रदर्शन करता है। फैंस यही आस करेंगे कि भारत किसी तरह इस मुकाबले को जीत जाए और फाइनल में जगह पक्की कर ले।