IND vs AUS: पर्थ से होगा जंग का आगाज, कैसा होगा पिच का मिजाज? टॉस का क्या रहेगा रोल, आंकड़ों से लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक जानें सबकुछ

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X/@BCCI, Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X/@BCCI, Getty Images)

India vs Australia Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए काफी ज्यादा हाइप है और इसे सबसे बड़ी सीरीज माना जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर टक्कर देखने को मिलने वाली है। इन दोनों टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज की शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से होनी है। दोनों ही टीमें कड़ा अभ्यास करने में जुटी हुई हैं और उनका प्रयास जीत के साथ सीरीज का आगाज करने का होगा। इस मुकाबले से पहले हम आपको पर्थ की पिच का पूरा हाल से लेकर टॉस की भूमिका और दोनों टीम के स्क्वाड के साथ-साथ स्ट्रीमिंग के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इतिहास काफी पुराना है। दोनों के बीच अब तक 107 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं। जबकि 29 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई भी रहा है। अगर पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में इनके बीच खेले गए आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इस मैदान पर भारत ने सिर्फ 1 ही मैच खेला है, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

पर्थ में कैसा होगा पिच का मिजाज

पर्थ में हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और यही कहानी ऑप्टस स्टेडियम की पिच में भी जारी रह सकती है। हाल ही में जो पिच की तस्वीर वायरल हो रही है, देखा जा सकता है कि काफी सारी घास छोड़ी गई है और इसमें लगातार पानी दिया जा रहा है। यानी कि पूरा प्रयास है कि पिच में नमी बनी रहे और यह जल्दी सूखे ना। अगर ऐसा हुआ तो फिर तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है। इस मैदान में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों ने 102 विकेट चटकाए हैं, जबकि स्पिनरों के खाते में सिर्फ 37 विकेट ही आए हैं। ऐसे में साफ़ है कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है।

ऑप्टस स्टेडियम में टॉस जीतकर क्या करना चाहिए?

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मैच जीतने के लिए टॉस की भूमिका बहुत ही अहम कही जा सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मैदान में खेले गए अभी 4 मैचों में सारे ही मैच उसी टीम ने जीते हैं, जिसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ऐसे में एक बार फिर टॉस का महत्व काफी ज्यादा होने वाला है। दोनों ही टीम के कप्तान अगर पुराने रिकॉर्ड को ध्यान रखते हुए उतरे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगे।

भारत में पर्थ टेस्ट Live कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट भारतीय समानुसार 22 नवंबर की सुबह 7:50 पर शुरू होगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इन दोनों पर ही मैच देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Ad

दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया (पहले टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications