IND vs AUS Perth Test toss and playing 11: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं और इसकी शुरुआत आज (22 नवंबर) से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी तरफ से नितीश राणा और हर्षित राणा के रूप में दो युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करियर शुरुआत करने का मौका दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैक्स्वीनी को डेब्यू का मौका दिया है, जो ओपनिंग करते नजर आएंगे।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के समय कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह अच्छा विकेट लग रहा है। हमें परिस्थितियों के अनुकूल होना होगा और बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना होगा। हमने इस टेस्ट मैच से पहले अच्छी तैयारी की है। हमें वाका में अच्छा अनुभव था। हमने 2018 में एक टेस्ट मैच खेला। हम जानते हैं कि यहां क्या उम्मीद की जाए। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता है, यह तेज होता जाता है। बुमराह ने बताया कि नितीश रेड्डी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अपना डेब्यू कर रहे हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाजी विकल्प और वाशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर के रूप में हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी के फैसले को लेकर दोहरी सोच में हैं। फ्रेश और काफी अच्छा महसूस हो रहा है। इन दोनों पक्षों के बीच किसी भी प्रारूप में हमेशा जमकर लड़ाई हुई है। टेस्ट मैच और भी कड़े मुकाबले होते हैं। शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। कमिंस ने आगे बताया कि नाथन मैकस्वीनी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं और वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। बाकी वही नियमित खिलाड़ी हैं।
पर्थ टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
India: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
Australia: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
बता दें कि ऑप्टस स्टेडियम में अभी तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही मैच जीते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भारत के पहले बल्लेबाजी करने से जरूर थोड़ा झटका लगा होगा और उनके सामने रिकॉर्ड को बदलने की चुनौती होगी।