IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट मैच की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें अब कितने बजे शुरु होगा मैच

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

India vs Australia Melbourne Test Day 4 Timing : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया के 374 रनों के जवाब में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया अभी भी 116 रन पीछे है। भारत के लिए नितीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली और 105 रन बनाकर वो अभी भी नाबाद हैं। वाशिंगटन सुंदर ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 50 रन बनाए।

Ad

मेलबर्न टेस्ट मैच की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

वहीं मेलबर्न टेस्ट की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल खेल के तीसरे दिन बारिश की वजह से पूरे ओवर्स नहीं हो पाए। बारिश की वजह से मैच को पहले रोकना पड़ा। दिन में दो बार बारिश ने खलल डाला और इसी वजह से अब एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब मेलबर्न टेस्ट मैच का चौथा दिन आधे घंटे पहले शुरु होगा। भारत के समयानुसार अब मेलबर्न टेस्ट मैच का चौथा दिन सुबह 5 की बजाय आधे घंटे पहले यानि 4:30 बजे से खेला जाएगा।

Ad

मुकाबले की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 174 रनों की पारी खेली। वहीं युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में धुआंधार पारी खेली और 65 गेंद पर 6 चौके की मदद से 60 रन बना दिए। कप्तान पैट कमिंस ने भी 63 गेंद पर 7 चौके की मदद से 49 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए और उसके बाद मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। फिर निचले क्रम में नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की। नितीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 176 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने भी 50 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications