India vs Australia Melbourne test timing details: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर पर टीम इंडिया लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के प्रयास में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है। यही कारण है कि सीरीज अभी 1-1 की स्कोर लाइन पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट में ज्यादातर समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ और इसी वजह से दोनों ही टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
अब इनके बीच सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न में होना है। इसके लिए भारतीय फैंस में काफी उत्साह है लेकिन उन्हें टीवी या फिर लाइव स्ट्रीम पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए अपनी नींद की कुर्बानी देंगी होगी। इसका सबसे बड़ा कारण चौथे टेस्ट की टाइमिंग है, जो अन्य तीनों टेस्ट के मुकाबले अलग और काफी जल्दी है। चलिए आपको इस मैच की टाइमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं।
मेलबर्न टेस्ट कितने बजे से होगा शुरू?
ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारत के तीनों ही मैच के शुरू होने की टाइमिंग अभी तक अलग रही है। भारतीय समयानुसार पर्थ में पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे से शुरू हुआ था। वहीं एडिलेड में डे नाईट टेस्ट की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से भारतीय समयानुसार हुई थी। वहीं ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट सुबह 5:50 बजे शुरू हुआ था। लेकिन इन सभी के मुकाबले अब मेलबर्न में खेला जाने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट और भी जल्दी शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे होगी और टॉस 4:30 बजे होगा। ऐसे में भारतीय फैंस को मैच का लुत्फ लेने के लिए काफी जल्दी उठना होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के सेशन की टाइमिंग
पहला सत्र भारतीय समयानुसारसुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
दूसरा सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 7:40 बजे से 9:40 बजे तक
तीसरा सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
बता दें कि अगर किसी कारणवश दिन के पूरे ओवरों को पूरा कराने में देरी होती है तो फिर आधा घंटा खेल बढ़ाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में तीसरा सत्र दोपहर 12 बजे की बजाय 12:30 बजे समाप्त होगा।