भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाली है। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 128 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 73 और भारत ने 45 मैच जीते हैं। 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 1980 में मेलबर्न में खेला गया था और भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला 2017 में भारत में हुआ था और मेजबान टीम ने उस सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया था।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 383/6 (बेंगलुरु, 2013)
ऑस्ट्रेलिया - 359/2 (जोहान्सबर्ग, 2003)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 63 (सिडनी, 1981)
ऑस्ट्रेलिया - 101 (पर्थ, 1991)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 118 रन (चेम्सफोर्ड, 1983), 9 विकेट (जयपुर, 2013)
ऑस्ट्रेलिया - 208 रन (सिडनी, 2004), 9 विकेट (सिडनी 1980, 81, 92, सेंचूरियन 2003, वडोदरा 2007)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 5 रन (मोहाली, 1996), 2 विकेट (बेंगलुरु 1996, मुंबई 2007)
ऑस्ट्रेलिया - 1 रन (चेन्नई 1987 एवं ब्रिसबेन 1992), 2 विकेट (सिडनी, 2004)
* बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 3077 रन, 71 मैच
रिकी पोंटिंग - 2164 रन, 59 मैच
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहित शर्मा - 209 (बेंगलुरु, 2013)
जॉर्ज बेली - 156 (नागपुर, 2013)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 9
रिकी पोंटिंग - 6
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर - 15
एडम गिलक्रिस्ट - 12
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, के श्रीकांत, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह - 4
ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग - 3
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा - 491 रन, 6 मैच
जॉर्ज बेली - 478 रन, 6 मैच
* गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
कपिल देव - 45 विकेट, 41 मैच
ब्रेट ली - 55 विकेट, 32 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मुरली कार्तिक - 6/27 (मुंबई, 2007)
केन मैकली - 6/39 (नॉटिंघम, 1983)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
अजित अगरकर - 3
ब्रेट ली - 4
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
विनय कुमार: 9-0-102-1 (बेंगलुरु, 2013)
क्लिंट मैके: 10-0-89-1 (बेंगलुरु, 2013)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
चेतन शर्मा - 10 विकेट, 7 मैच (1985-86), इरफ़ान पठान - 10 विकेट, 6 मैच (2003-04)
मिचेल जॉनसन - 14 विकेट, 7 मैच (2007-08)
* अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 71 मैच
रिकी पोंटिंग - 59 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 40 मैच
रिकी पोंटिंग - 35 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
वीवीएस लक्ष्मण-युवराज सिंह: 213 रन, चौथे विकेट (सिडनी, 2004)
स्टीव स्मिथ-जॉर्ज बेली: 242 रन, तीसरा विकेट (पर्थ, 2016)
# सबसे ज्यादा कैच
सचिन तेंदुलकर - 31 कैच, 71 मैच
रिकी पोंटिंग - 18 कैच, 59 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 48 (36 कैच, 12 स्टंपिंग), 43 मैच
एडम गिलक्रिस्ट - 79 (73 कैच, 6 मैच), 46 मैच
Get Cricket News In Hindi Here.