IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौंकाने वाले वनडे रिकॉर्ड, अनोखे आंकड़ों पर एक नज़र 

India v Australia - 5th ODI
Sachin Tendulkar vs Australia - ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 सितम्बर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 और भारत ने 54 मैच जीते हैं। 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।

दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 1980 में मेलबर्न में खेला गया था और भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला मार्च 2023 में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में मेजबान भारत को 2-1 से हराया था।

भारत ने भारत में आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
भारत ने भारत में आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 383/6 (बेंगलुरु, 2013)

ऑस्ट्रेलिया - 389/4 (सिडनी, 2020)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 63 (सिडनी, 1981)

ऑस्ट्रेलिया - 101 (पर्थ, 1991)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 118 रन (चेम्सफोर्ड, 1983 एवं इंदौर, 2001), 9 विकेट (जयपुर, 2013)

ऑस्ट्रेलिया - 208 रन (सिडनी, 2004), 10 विकेट (मुंबई 2020 एवं विशाखापट्टनम 2023)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 5 रन (मोहाली, 1996), 2 विकेट (बेंगलुरु 1996, मुंबई 2007)

ऑस्ट्रेलिया - 1 रन (चेन्नई 1987 एवं ब्रिसबेन 1992), 2 विकेट (सिडनी, 2004)

* बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर - 3077 रन, 71 मैच

रिकी पोंटिंग - 2164 रन, 59 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

रोहित शर्मा - 209 (बेंगलुरु, 2013)

जॉर्ज बेली - 156 (नागपुर, 2013)

# सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर - 9

रिकी पोंटिंग - 6

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर - 15

एडम गिलक्रिस्ट - 12

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, के श्रीकांत, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह - 4

पैट कमिंस - 4

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा - 491 रन, 6 मैच (2013)

जॉर्ज बेली - 478 रन, 6 मैच (2013)

* गेंदबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा विकेट

कपिल देव - 45 विकेट, 41 मैच

ब्रेट ली - 55 विकेट, 32 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

मुरली कार्तिक - 6/27 (मुंबई, 2007)

केन मैकली - 6/39 (नॉटिंघम, 1983)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

अजित अगरकर - 3

ब्रेट ली - 4

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

विनय कुमार: 9-0-102-1 (बेंगलुरु, 2013)

क्लिंट मैके: 10-0-89-1 (बेंगलुरु, 2013)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

चेतन शर्मा - 10 विकेट, 7 मैच (1985-86), इरफ़ान पठान - 10 विकेट, 6 मैच (2003-04) एवं कुलदीप यादव - 10 विकेट, 5 मैच (2019)

मिचेल जॉनसन - 14 विकेट, 7 मैच (2007-08) एवं पैट कमिंस - 14 विकेट, 5 मैच (2019)

I

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications