भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज आईसीसी के पुराने नियमों के अनुसार होगी

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे और टी20 सीरीज अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पुराने नियमों से ही खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच किया जायेगा। आईसीसी नए नियमों को 1 अक्टूबर से लागु करेगी लेकिन भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर आईसीसी ने पुराने नियमों के तहत ही सीरीज को कराने का फैसला लिया है। आईसीसी के नए नियमों में कोड ऑफ़ कंडक्ट, डीआरएस में बदलाव और बल्ले के साइज़ के बारे में निर्णय लिया गया और इसे 1 अक्टूबर 2017 से लागू कर दिया जायेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर या उसके बाद से होगी। दोनों सीरीज को बिना किसी संदेह में रखते हुए आईसीसी ने दोनों सीरीज को पुराने नियमों के तहत कराने का फैसला लिया साथ ही 28 सितंबर से शुरू हो रही श्रीलंका-पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश सीरीज पर नए नियमों का प्रभाव पड़ सकता है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने नए नियमों के लागु होने के फैसले को लेकर आगे कहा कि आईसीसी के नए नियमों से भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इस सीरीज के बाद होने वाली भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज में नए नियमों को लागू कर दिया जायेगा। भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज की शुरुआत अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में होनी है और नए नियमों के अन्तर्गत यह भारत की पहली सीरीज होगी।

इस महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे। इस सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से एकदिवसीय श्रृंखला के साथ होगी। हाल ही में भारत ने श्रीलंकाई दौरे पर सभी मुकाबले जीतते हुए श्रीलंका का सफाया कर दिया।

Edited by Staff Editor