भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

Last Modified Oct 30, 2022 02:01 IST

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच बार आमने-सामने आए हैं । 2007 में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना दक्षिण अफ्रिका के डर्बन स्टेडियम में 22 सितम्बर 2007 में हुआ जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया। इन 5 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीते हैं जबकि भारत 3 मौकों पर विजयी हुआ है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 184 रन है जबकि भारत द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 188 है ।भारत द्वारा पोस्ट किया गया न्यूनतम स्कोर 135है और ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम योग है 86।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स:

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
भारत15 रनऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2007डर्बन, दक्षिण अफ्रिका
ऑस्ट्रेलिया49 रनभारतटी20 विश्व कप 2010ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज
ऑस्ट्रेलिया9 विकेटभारतटी20 विश्व कप 2012कोलोंबो, श्री लंका
भारत73 रनऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2014ढाका, बांग्लादेश
भारत6 विकेटऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2016मोहाली, भारत

टी20 विश्व कप 2007:

टीम इंडिया ने 22 सितंबर 2007 को डरबन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेला। गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की सलामी जोड़ी ने भारत को एक संभली हुई शुरुआत तो जरुर दी पर सहवाग जल्द ही आउट हो गए। जिसक बाद उथप्पा ने पारी को संभाला जिसके बाद मानो दुर्बन में युवराज सिंह नाम का तूफ़ान आया जिसने ऑस्ट्रलियाई बोलिंग लाइन-उप को तहस नहस कर दिया। 30 गेंदों में 70 रनों की वो धमाकेदार पारी ने भारत को एक मजबूत टारगेट दिया।

उथप्पा के 34 और धोनी के 36 रनों के बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवेरों में 5 विकेट खो कर 188 रन बना डाले। बाद में बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही पर सलामी बल्लेबाज गिल्च्रिस्ट के आउट होने के बाद भारत ने मैच में थोड़ी पकड़ बनाई, पर हेडन और सायमंड्स की 66 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को फिर मैच में वापस लाया।हेडन के आउट होते ही मानो ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह बिखर गयी और श्रीसंत, इरफ़ान पठान और जोगिन्दर शर्मा की घातक गेंदबाजी ने भारत को 15 रनों से जीत दिलाई।

इस मैच की हाइलाइट्स आप यहाँ देख सकते हैं:

टी20 विश्व कप 2010:

ब्रिजटाउन में खेले गए इस ग्रुप एफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 184 रनों के साथ अपनी पारी समाप्त की, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (32 में से 54) और डेविड वार्नर (42 में से 72) ने शानदार शुरुआत दी। दूसरी पारी शुरू होने से पहले यह बैटिंग ट्रैक जैसा लगने वाला पिच अचानक गेंदबाजों को मदद पहुंचाने लगा और भारत ने मात्र 97 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए।

हरभजन सिंह का 13 रन टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का दुसरा सबसे सर्वाधिक स्कोर था, रोहित शर्मा (46 रन पर 79 *) अकेले नॉट आउट बचे थे। भारतीय पारी 135 रनों पर सिमट गयी और भारत 49 रनों से मैच हार गया।

टी20 विश्व कप 2012:

इस सुपर आठ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत बहुत ही बुरी रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाते गए। मात्र 74 रनों पर भारतीय टीम के 5 सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इरफ़ान पठान जो उस मैच में ओपनिंग कर रहे थे उन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक 31 रन बनाए और सुरेश रैना ने 26।

भारत ने 20 ओवेरों में 7 विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रलियाई टीम ने इस मैच को 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया।शेन वॉटसन (42 रन में 72 रन) और डेविड वार्नर (41 रन पर 63 *) ने 31 गेंद शेष रहते हुए रन-चेस को पूरा किया।

टी20 विश्व कप 2014:

ग्रुप स्टेज मैच में, भारतीयों ने ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया। ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप टीम ने धीमी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हर बार की तरह इस बार भी भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और फिर बल्लेबाजी का भार मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर आ गया। युवराज सिंह ने उस मैच में 43 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज ने 25 से अधिक रन नहीं बनाए।

युवराज की धम्माकेदार पारी की बदौलत भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवेरों में 159 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत बुरी हुई और उनकी आधी टीम 10 ओवेरों के अन्दर ही पवेलियन लौट चुकी थी। आश्विन की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 86 रनों पर ही रोक दिया और भारत ने मुकाबले को 73 रनों से जीत लिया।

टी20 विश्व कप 2016:

विराट कोहली स्पेशल। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र चार ओवेरों में 54 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।इस मजबूत शुरुआत के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवेरों में 160 रनों के साथ अपनी पारी ख़त्म की। जवाबी बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी तीन बल्लेबाज धवन, रोहित शर्मा और रैना 49 रनों पर ही ढेर हो गए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने मानो अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पारियों में से एक उस दिन खेली।

51 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद पारी ने भारत को 5 गेंद शेष रहते हुआ 6 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच को याद करते हुए कोहली कहते हैं की -

"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुझे पसंद है, जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपना खेल सबसे ऊपर रखना पड़ता है और वही मैंने किया"।

विराट कोहली की नाबाद पारी की हाइलाइट आप यहां देख सकते हैं:

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications