ऑस्ट्रेलिया vs भारत: टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

Enter caption

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितम्बर 2007 को वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी। 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबर रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में हुआ था, जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

Enter caption

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 202/4 (राजकोट, 2013)

ऑस्ट्रेलिया - 201/7 (राजकोट, 2013)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 74 (मेलबर्न, 2008)

ऑस्ट्रेलिया - 86 (ढाका, 2014)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 73 रन (ढाका, 2014), 9 विकेट (रांची, 2017)

ऑस्ट्रेलिया - 49 रन (ब्रिजटाउन, 2010), 9 विकेट (मेलबर्न, 2008 एवं कोलंबो 2012)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 15 रन (डरबन. 2007), 6 विकेट (राजकोट, 2013 एवं मोहाली 2016)

ऑस्ट्रेलिया - 31 रन (सिडनी, 2012), 9 विकेट (मेलबर्न, 2008 एवं कोलंबो 2012)

* बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (423 रन, 11 मैच)

आरोन फिंच (342 रन, 8 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

विराट कोहली (90*, एडिलेड 2016)

शेन वॉटसन (124*, सिडनी 2016)

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

विराट कोहली - 4

शेन वॉटसन - 2 + 1 शतक

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

युवराज सिंह - 19, शेन वॉटसन - 20

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 6 (ब्रिजटाउन, 2010)

डेविड वॉर्नर - 7 (ब्रिजटाउन, 2010), शेन वॉटसन - 7 (कोलंबो, 2012)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 199 रन, 3 मैच (2016)

शेन वॉटसन - 151 रन, 3 मैच (2016)

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह - 10 विकेट, 6 मैच, आर अश्विन- 10 विकेट, 9 मैच

शेन वॉटसन - 10 विकेट, 8 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आर अश्विन - 4/11 (ढाका, 2014)

जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 4/21 (गुवाहाटी, 2017)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

आर अश्विन एवं जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

इशांत शर्मा: 4-0-52-0 (राजकोट, 2013)

एंड्रू टाई: 4-0-51-0 (सिडनी, 2016)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह- 6 विकेट, 3 मैच (2016)

जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 4 विकेट, 2 मैच (2017)

*अन्य रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा मैच

एमएस धोनी एवं रोहित शर्मा - 15 मैच

डेविड वॉर्नर - 9 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

एमएस धोनी - 13 मैच

जॉर्ज बेली - 5 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

विराट कोहली एवं सुरेश रैना - 134 रन, तीसरा विकेट (एडिलेड, 2016)

शेन वॉटसन एवं डेविड वॉर्नर -133 रन, पहला विकेट (कोलंबो, 2012)

# सबसे ज्यादा कैच

रविन्द्र जडेजा - 7 कैच, 9 मैच एवं विराट कोहली - 7 कैच, 11 मैच

डेविड हसी - 4 कैच, 4 मैच, शेन वॉटसन - 4 कैच, 8 मैच एवं डेविड वॉर्नर - 4 कैच, 9 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 14 (9 कैच, 5 स्टम्पिंग), 15 मैच

एडम गिलक्रिस्ट - 4 (4 कैच, 0 स्टंपिंग), 3 मैच

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications