ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए टेस्ट मैचों की बात करें, तो 94 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 41 और भारत ने 26 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच टाई भी रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 28 नवंबर से 4 दिसंबर, 1947 तक ब्रिस्बेन में खेला गया था और मेजबान टीम ने एक पारी और 226 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। पांच मैचों की उस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था। भारत ने पहली बार 1959 के कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली सीरीज जीत 1979 में आई थी, जब भारत ने भारत में ऑस्ट्रेलिया को 6 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हराया था।
दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2017 में खेली गई और भारत ने भारत में खेली गई चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने आखिरी बार टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा 2014-15 में किया था, जब मेजबान टीम ने भारत को 2-0 से हराया था।
आइये अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: