भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के कप्तानी की तारीफ की और कहा कि पांड्या एक ऐसे कप्तान हैं जो रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और उनके पर्सनल गेम पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ता है।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आसानी से कंगारू टीम को पांच विकेटों से हरा दिया। हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले गेंदबाजी में अपना अहम योगदान दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी 25 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या रिस्क लेने से डरते नहीं हैं - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक हार्दिक पांड्या एक ऐसे कप्तान हैं जो अपने प्लेयर्स को रिस्क उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या की कप्तानी से मैं काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। आईपीएल से ही हम बात कर रहे हैं कि वो कितने डायनेमिक हैं। वो खिलाड़ियों से चांस लेने के लिए कहते हैं। एक कप्तान के तौर पर वो मुझे काफी पसंद हैं। वो रिस्क लेने के लिए तैयार रहते हैं और उनका निजी गेम भी इससे प्रभावित नहीं होता है। गेम के लिहाज से स्टीव स्मिथ का जो विकेट उन्होंने लिया वो काफी अहम था। इसके बाद उन्होंने आकर 20-30 रन भी बनाए। वो इससे ज्यादा योगदान दे सकते थे। हालांकि मैं उन्हें जितना ज्यादा देखता हूं वो मुझे उतना ही ज्यादा प्रभावित करते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 191/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।