IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हार को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहला वनडे हारने के बाद विराट कोहली को बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की गलती समझ आई है। उन्होंने कहा कि नम्बर चार पर हमने यह किया था और अब अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर हमें सोचना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टीम ने तीनों विभागों में खराब खेल दिखाया और हमें पराजय मिली।

भारतीय कप्तान ने कहा कि हम सभी तीनों विभागों में खराब खेले, यह मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम है और आप अच्छा नहीं खेलोगे तो नुकसान में रहोगे, हमने पहले वनडे में यह देखा भी है। बल्ला हाथ में लेकर हम मैदान पर जाते हुए रिस्क लें और अतिरिक्त रन बनाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाएं। कोहली ने यह भी कहा कि यहाँ से वापसी करना एक बड़ी चुनौती हमारे सामने होगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स ने आईसीसी के बेस्ट अवॉर्ड्स पर जमाया कब्जा

गौरतलब है कि विराट कोहली नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन उन्होंने केएल राहुल को अपनी जगह खेलने के लिए भेजा। धवन और राहुल ने शतकीय साझेदारी तो की लेकिन कंगारू गेंदबाजों पर किसी तरह का दबाव बनाने में दोनों खिलाड़ी नाकाम रहे। ज्यादा गेंद खेलकर भी रन गति तेज रखने में उन्हें सफलता नहीं मिली, लिहाजा अन्य बल्लेबाज दबाव में आकर आउट होते रहे।

मुकाबले में हारने के बाद विराट कोहली को नम्बर तीन और चार पर बल्लेबाजी का महत्व समझ में आया और उन्होंने आगे से इस पर ध्यान रखने की बात कही।

Quick Links