बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एकमात्र टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम के ऊपर दूसरे दिन ही शिकंजा कस लिया है। कोहली के 204 और साहा के नाबाद 106 रनों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन अपनी पारी 687/6 के विशाल स्कोर पर घोषित की और उसके जवाब में बांग्लादेश ने स्टंप्स तक 41/1 का स्कोर बना लिया था। कल बांग्लादेश की टीम को न सिर्फ पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी बल्कि फॉलोऑन से बचने के बारे में भी सोचना होगा। आइये नज़र डालते हैं इस एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने तीन लगातार सीरीज में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा एक सीजन में चार बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाने वाले भी वो पहले कप्तान बने। इसके अलाव एक सीजन में चार बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाने में कोहली ने सहवाग का रिकॉर्ड बराबर किया। #भारत की तरफ से पहली बार लगातार तीन टेस्ट में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया। कोहली ने इस दोहरे शतक से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 235 रनों की पारी खेली थी। इस बीच में चेन्नई टेस्ट में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाये थे। # भारतीय टीम तीन लगातार पारियों में 600 का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। # पहली बार भारत की तरफ से टॉप 6 में से 5 बल्लेबाजों ने 80 से ऊपर का स्कोर बनाया। # ऋद्धिमान साहा एशिया में और एशिया से बाहर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। # भारत-बांग्लादेश टेस्ट में कोहली के 204, सचिन के 248 के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। # कोहली ने रहाणे के साथ 222 रन जोड़े और ये इन दोनों की दोहरे शतक की तीसरी साझेदारी थी। इस मामले में दोनों ने सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड को बराबर किया। # कप्तान के तौर पर कोहली ने चौथा दोहरा शतक जड़ा और सर डॉन ब्रैडमैन के साथ ग्रेम स्मिथ और माइकल क्लार्क की बराबरी की। अब सिर्फ ब्रायन लारा ही उनसे आगे हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर सिर्फ 23 टेस्ट में 4 दोहरे शतक लगा दिए। भारत की तरफ से नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर 485 टेस्ट में 4 दोहरे शतक लगाये थे। # कोहली ने कप्तान के तौर 150 से ऊपर का पांचवां स्कोर बनाया और भारत से सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी की। # भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया - 687/6, साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड (610/3) को तोड़ा। # कोहली ने इस सीजन में अभी तक 1168 रन बनाये हैं और उन्होंने 2004-05 में वीरेंदर सहवाग (1105) के द्वारा बनाये गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। # अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में कोहली 43 शतकों के साथ अब 10वें स्थान पर हैं।