India vs Bangladesh Kanpur Weather Update : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ होने की कगार पर है। पहले दिन केवल 35 ओवरों का खेल हो पाया था और इसके बाद से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकती है। शनिवार और रविवार का पूरा दिन धुल गया। हालांकि रविवार को बरसात नहीं हुई थी लेकिन ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं होने की वजह से खेल नहीं हो पाया। अब फैंस के मन में बड़ा सवाल यही है कि सोमवार को खेल शुरू हो पाएगा या नहीं। हम आपको बताते हैं कि कानपुर में सोमवार का मौसम कैसा रहेगा।
कानपुर में सोमवार को नहीं होगी बारिश
Accuweather के मुताबिक सोमवार को कानपुर में बारिश नहीं होगी। इस दिन केवल 3 से 4 प्रतिशत तक ही बारिश की संभावना है। तेज बरसात के बाद आज धूप खिली रह सकती है। इसी वजह से कह सकते हैं कि मैच खेलने के लिए एकदम परफेक्ट कंडीशंस रहेंगे। अगर धूप आ गई तो फिर मैदान भी जल्दी सूख जाएगा। ऐसे में चौथे दिन का खेल हो सकता है। हालांकि अगर यह मैच खेला भी जाता है, तब भी इसके ड्रॉ होने के चांस ज्यादा हैं। अभी तक बांग्लादेश ने ही अपनी पहली पारी समाप्त नहीं की है। इसके बाद तीन पारियां और हैं और इसी वजह से मुकाबला ड्रॉ हो सकता है।
तीसरे दिन तो बारिश भी नहीं हुई लेकिन खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया और आखिर में दिन के खेल को रद्द घोषित कर दिया गया। अभी तक कुल मिलाकर 35 ओवर का खेल ही हुआ है और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और इसी वजह से टीम इंडिया के नाम सीरीज रहेगी। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
भारतीय टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत जाती तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता थोड़ा आसान हो जाता। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर करना होगा।