कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दूसरे दिन के खेल के समय रिटायर्ड हर्ट हुए थे। बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट को उनके वापस आने की उम्मीद है। जब वे मैदान से बाहर गए थे, तब उनका व्यक्तिगत स्कोर 39 रन था और मुशफिकुर रहीम के साथ अच्छी साझेदारी चल रही थी।
बांग्लादेश टीम के मीडिया मैनेजर रबीद इमाम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम उनकी चोट की जांच करेंगे और उम्मीद करते हैं कि वे वापस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने कहा कि मिथुन और महमुदुल्लाह फिलहाल हिल नहीं पा रहे हैं। जांच के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी।
महमुदुल्लाह ने रहीम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन की भागीदारी की थी। इस दौरान उन्हें हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। दोनों खिलाड़ियों ने बंगलादेशी पारी को संभाल लिया था और अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उनके जाने से मेहमान टीम को नुकसान ही हुआ है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 152 रन बनाए थे। मुशफिकुर रहीम इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और वे 59 रन बनाकर क्रीज पर बने रहे। पारी से हार टालने के लिए बांग्लादेश को 89 रन और बनाने होंगे जबकि भारत को 4 विकेट हासिल करने की जरूरत है। दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से पहले क्या देखने को मिलता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं