भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पिंक बॉल डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मैच पर पकड़ बेहद मजबूत कर ली है और तीसरे दिन बांग्लादेश की हार लगभग तय दिख रही है। दूसरे दिन भारत ने 347/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और 241 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 32.3 ओवर में 152/6 था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया और डे-नाईट टेस्ट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
पहले दिन बांग्लादेश के 106 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 174 /3 का स्कोर बनाया था और दूसरे दिन पहले सत्र में मेजबानों ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई। रहाणे ने 22वां टेस्ट अर्धशतक लगाया, लेकिन 51 रन बनाकर वह 236 के स्कोर पर आउट हो गए और भारतीय टीम को चौथा झटका लगा।
हालाँकि विराट कोहली ने दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एक और टेस्ट शतक लगाया। लंच तक उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन जोड़ लिए थे और 130 रन बनाकर नाबाद थे। लंच के तुरंत बाद रविंद्र जडेजा 289 के स्कोर पर ही 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 308 के स्कोर पर विराट कोहली भी 136 रन बनाकर चलते बने। अश्विन भी सिर्फ 9 रन बना सके, वहीं उमेश यादव और इशांत शर्मा खाता खोले बिना आउट हुए।
भारत ने 42 रनों के अंदर 5 विकेट गँवाए और एक समय स्कोर 331/9 हो गया था। कोहली ने 347/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और उस समय ऋद्धिमान साहा 17 और मोहम्मद शमी 10 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक इबादत होसैन और अल अमीन होसैन ने तीन-तीन एवं तैजुल इस्लाम और अबू जायेद ने दो-दो विकेट लिया।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और इशांत शर्मा ने शादमान इस्लाम (0) एवं कप्तान मोमिनुल हक़ (0) को खाता खोले बिना ही आउट कर दिया। चाय के समय मोहम्मद मिथुन और इमरुल कायेस नाबाद थे। चाय के बाद 13 के स्कोर तक मोहम्मद मिथुन (6) और इमरूल कायेस (5) आउट हो चुके थे। हालाँकि इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने महमुदुल्लाह (39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन 82 के स्कोर पर महमुदुल्लाह के रिटायर्ड हर्ट होने से मेहमान टीम को झटका लगा।
रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन स्टंप्स से पहले दूसरे छोर से मेहदी हसन मिराज (15) और तैजुल इस्लाम (11) भी आउट हो गए। दूसरे दिन तीसरे सत्र में बांग्लादेश ने 27.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये और रहीम 59 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने चार और उमेश यादव ने दो विकेट लिए हैं।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश: 106 एवं 152/6 (मुशफिकुर रहीम 59, इशांत शर्मा 4/39)
भारत: 347/9 (विराट कोहली 136, अजिंक्य रहाणे 51)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं